Skip to main content

Posts

16 जनवरी 2018 करेण्ट अफेयर्स

1)  इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू (Benjamin Netanyahu) की 6-दिवसीय भारत यात्रा के अवसर पर भारत सरकार ने दिल्ली के ऐतिहासिक युद्ध स्मारक – तीन मूर्ति चौक (Teen Murti Chowk) का नाम बदलकर क्या रख दिया है? –  तीन मूर्ति हैफा चौक (Teen Murti Haifa Chowk) 2)  भारती य वि शिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 15 जनवरी 2018 से आधार सत्यापन के लिए फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली के अलावा चेहरे की पहचान (Face Recognition) की सुविधा प्रदान कर दी है। इस नई सुविधा को किस तिथि से शुरू किया जायेगा? –  1 जुलाई 2018 से 3)  किस देश ने नेपाल (Nepal) को इंटरनेट सेवाएं (Internet services) प्रदान करने में भारत का एकाधिकार तोड़कर जनवरी 2018 से इस देश का दूसरा इंटरनेट सेवा प्रदत्ता देश बन गया? –  चीन (China) 4)  टाटा कैमिकल्स (Tata Chemicals) के यूरिया खाद व्यवसाय को 2,682 करोड़ रुपए में खरीद कर किस कम्पनी ने भारत के उर्वरक क्षेत्र के अब तक के पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) सौदे को जनवरी 2018 के दौरान पूरा किया है? –  यारा फर्टिलाइज़र्स इण्डिया (Yara Fertilisers India) 5)  विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा
Recent posts

कर्रेंट अफेयर्स

15-16 नवम्बर 2017 करेण्ट अफेयर्स 1)   केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 14 नवम्बर 2017 को पश्चिम बंगाल (West Bengal) को प्रसिद्ध मिठाई “रोसोगुल्ला” (“Rossogolla”) की विशिष्ठ पहचान से जोड़ते हुए उसे “जियोग्राफिकल इण्डिकेशन” (GI tag) प्रदान किया  और  यह स्वीकार किया कि इसका आविष्कार यहीं हुआ था। किस राज्य ने वर्ष 2015 में दावा किया था कि रोसोगुल्ला उसका आविष्कार है, जिसे अब खारिज कर दिया गया है? –   ओडीशा (Odisha)

जाने क्यों है भारत के लिए आज का दिन खाश....

1.अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है; इसे बालिका दिन दिवस भी कहा जाता है। 11 अक्टूबर 2012 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था। वर्ष 2017 की थीम 'एम्पावर गर्ल्स: बिफोर, डुरिंग एंड आफ्टर क्राइसिस 2. “तकनीकी अंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम” पर भारत और जापान के बीच समझौता ज्ञापन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “तकनीकी अंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटीपी)” पर भारत और जापान के बीच “सहयोग ज्ञापन (एमओसी)” को मंजूरी दे दी है। टोक्यो में अक्टूबर, 16-18, 2017 के दौरान कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री की अगली यात्रा के दौरान इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। तकनीकी अंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटीपी) तीन से पांच वर्षों की अवधि के लिए नौकरी प्रशिक्षण पर भारतीय तकनीकी प्रशिक्षकों को जापान भेजने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। उम्मीद है कि एमओसी कौशल विकास के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा। 3. आईएएलए को अपना दर्जा अन्‍त: सरकारी

11 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  पूर्व संचालित टीकाकरण अभियानों में छूट गए दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकर ण कराने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीव्र मिशन इंद्रधनुष (Intensified  Mission Indradhanush – IMI) 8 अक्टूबर 2017 को शुरू किया। इस अभियान को कहाँ लाँच किया गया? –  वडनगर (गुजरात) 2)  बिम्स्टेक (BIMSTEC) देशों की आपदा प्रबन्धन पर पहली बैठक 10 अक्टूबर 2017 को कहाँ शुरू हुई? –  दिल्ली 3)  किस प्रमुख भारतीय टेलीकॉम कम्पनी ने अक्टूबर 2017 के दौरान अपना परिचालन (operations) बंद करने की आधिकारिक घोषणा की जिसके चलते कम्पनी में कार्यरत लगभग 5,000 कर्मचारियों की नौकरी का संकट पैदा हो गया है? –  टाटा टेलीसर्विसेज़ लिमिटेड (Tata Teleservices Limited – TTSL) 4)  कौन सा देश 9 अक्टूबर 2017 को 2018 के फीफा फुटबॉल विश्व कप (2018 FIFA World Cup) के मुख्य चरण के लिए क्वालीफाई कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला अब तक का सबसे छोटा देश बन गया? –  आइसलैण्ड (Iceland) 5)  फेसबुक (Facebook) के भारत व दक्षिण-एशिया क्षेत्र के प्रबन्ध निदेशक (Managing Director) पद से 10 अक्टू

8-10 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  वर्ष 2017 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (2017 Nobel Prize for Economics) किस अर्थशास्त्री को प्रदान किया जायेगा, जिसके बारे में रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज़ ने 9 अक्टूबर 2017 को घोषणा की? –  रिचर्ड थेल र (Richard Thaler) 2)  जीएसटी कम्पोज़ीशन योजना (GST Composition scheme) को अधिक आकर्षक बनाने और रेस्टॉरेण्ट्स में वसूली जाने वाली जीएसटी दरों को अधिक तार्किक बनाने के लिए इसका आकलन करने के लिए केन्द्र सरकार ने 6 अक्टूबर 2017 को राज्य के मंत्रियों के एक समूह (group of ministers – GoM) का गठन किया। इस समूह की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है? –  हिमंत बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) 3)  निजी क्षेत्र का कौन सा बैंक का बाजार पूंजीकरण (market capitalization) 9 अक्टूबर 2017 को 2 ट्रिलियन रुपए (2 trillion rupees) का आंकड़ा पार कर गया जिससे वह यह आंकड़ा पार करने वाला देश का चौथा बैंकिंग उपक्रम बन गया? –  कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 4)  अक्टूबर 2017 के दौरान जारी की गई ब्राण्ड फाइनेंस (Brand Finance) की दुनिया के सबसे मूल्यवान देशों की ‘ Nation Brands  2017’ नामक रैंकिंग में भ

6-7 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

1)  विश्व भर में परमाणु हथियारों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वर्ष 2017 का शांति का नोबेल पुरस्कार (2017 Nobel Peace Prize) गैर-सरकारी संगठनों के किस गठबन्धन को देने कि घोषणा 6 अक्टूबर 2017 को की गई? –  इंटरनेशनल कैम्पेन टू एबॉलिश न्यूक्लियर वेपन्स (ICAN) 2)  वर्ष 2017 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है? –  काज़ुओ इशिगुरो  (Kazuo Ishiguro) 3)  भारत को पहली बार किसी विश्वस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेण्ट में खेलने का मौका 6 अक्टूबर 2017 को तब मिला  जब फीफा अण्डर-17 विश्व कप (FIFA under-17 World Cup) का प्रारंभ भारत में हुआ। यह पहला मौका है जब भारत किसी FIFA  टूर्नामेण्ट का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेण्ट के पहले मैच में भारत किसके खिलाफ खेला? –  अमेरिका (USA) 4)  देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) का नया अध्यक्ष (Chairman) किसे नियुक्त किया गया है जो 6 अक्टूबर 2017 को इस पद से सेवानिवृत्त होने वाली अरुंधति भट्टाचार्य  का स्थान लेंगे? –  रजनीश कुमार (Rajnish Kumar)   5)  राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ram